मॉडिफाइड बाइक व बिना नम्बरी वाहन होंगे सीज, विशेष अभियान शुरू

Modified bikes and unnumbered vehicles will be seized, special campaign started
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले में गत दिनों बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार मॉडिफाइड बाइक व बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत् विशेष अभियान चलाकर मॉडिफाइट बुलेट बाइक एवं बिना नंबरी गाडिय़ों को सीज किया है। जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस व थानों के जाब्ते ने बिना नंबरी 142 बाइक, 34 कैम्परों को सीज किया है। 54 मॉडिफाइड़ साइलेंसर वाली बुलेट जब्त की है। साथ ही अपू्रव्ड लाइलेंसर लगाने के बाद ही बाइक रिलीज करने के निर्देश दिए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.