


बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। हादसे के वक्त उसका पिता मजदूरी पर गया हुआ था। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पिता घड़सीसर निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र मजीद खां ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कल दोपहर को वह मेहनत मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था। वापस लौटा तो उसकी पुत्री बहरीन परवीना फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। परवीना ने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे के हुक से चुन्नी से फंदा बना झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर थाने में मर्ग दर्ज की है।