काेटगेट पर सिंगल व सांखला फाटक पर डबल बाॅक्स आरयूबी की प्लानिंग

Spread the love

बीकानेर। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान काे 9532 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। यह वर्ष 2009-14 के प्रतिवर्ष औसत 682 कराेड़ की तुलना में 14 गुना अधिक है। इस बजट से राजस्थान में रेल विकास काे और तेजी मिलेगी। सबसे ज्यादा फाेकस यात्री सुविधाओं के साथ संरक्षा पर रहेगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया गया है, जाे अब तक का सर्वाधिक है। वर्ष 2013-14 के बजट से 9 गुना अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे को वर्ष 2023-24 के बजट में 8636.85 करोड़ आवंटित किए गए हैं, जाे गत वर्ष के 6724.29 करोड़ की तुलना में 28.44 प्रतिशत अधिक है।
वर्ष 2014 से पहले रेलवे राेजाना चार किलाेमीटर नई रेल लाइन बिछाता था। अब 12 किलाेमीटर नई रेल लाइन राेज बिछाई जा रही है। देशभर में 1275 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इनमें 48 स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य शुरू हाे गया है। वन स्टेशन वन प्राेडक्ट के तहत 594 स्टाॅल लगाई जानी थी, जिनमें 550 खाेली जा चुकी हैं।
इनमें 25 हजार रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक की इनकम आ रही है। इस वर्ष 250 ट्रेनाें के पुराने काेच बदले जा चुके है। वर्ष 22-23 में 325 ट्रेनाें में राजधानी लेवल के काेच लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्हाेंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर काेच लगाने काे लेकर काम तेजी से जारी है। सितंबर-अक्टूबर तक काेच आने की उम्मीद है। आने वाले तीन साल में रेलवे बड़ा एक्सपाेर्टर बनेगा। देश के हर हिस्से में ट्रांसपाेर्ट की व्यवस्था हाेगी।
शहर की सबसे बड़ी समस्या काेटगेट व सांखला रेल फाटक पर आरयूबी बनाने काे लेकर रेलवे ने प्रशासन के साथ मिलकर नए सिरे से प्लानिंग शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रेसवार्ता में डीआरएम राजीव श्रीवास्ताव ने बताया कि काेटगेट पर जगह की कमी काे देखते हुए सिंगल बाॅक्स व सांखला फाटक पर डबल बाॅक्स आरयूबी बनाने काे लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। रानीबाजार आरयूबी पूरी हाेने के बाद ये दाेनाें फाटक रेलवे की प्राथमिकता में शामिल हैं।
वंदे भारत, इलेक्ट्रिक ट्रेनाें की वाॅशिंग की तैयारियां शुरू
बठिंडा से लालगढ़-जैसलमेर तक ट्रैक का दाेहरीकरण किया जाना है। ऐसे में लालगढ़ से बीकानेर-ईस्ट स्टेशन तक ट्रैक डबलिंग करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे यहां से नई ट्रेनें चल सकेंगी। रेलवे ट्रेनाें में एलएचबी काेच लगाने में जुटा हुआ है। बीकानेर स्टेशन पर दाे वाॅशिंग लाइन हैं, जिसमें एक में ही एलएचबी काेच की धुलाई संभव है। ऐसे में लालगढ़ में वाॅशिंग लाइन, सिक लाइन और पहियों की मरम्मत के लिए अंडर फ्लाेर पिट व्हीकल लेंथ बनेगा।
अमृत भारत स्टेशन याेजना में बीकानेर मंडल के 15 स्टेशन शामिल
अमृत भारत स्टेशन याेजना में बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनाें काे यात्रीभार देखते हुए शामिल किया गया है। इसमें बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गाेगामेड़ी, मंडी, डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, काेसली, महेंद्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ शामिल है। इन स्टेशनों की डिजायन विरासत और विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। याेजना पर का शुरू करने के लिए 39 कंसल्टेंट कंपनियाें काे चुना गया था, जिनमें टेंडर आ चुके हैं।
पुष्कर-मेड़ता के लिए 10.05 करोड़ :
उत्तर पश्चिम रेलवे काे वर्तमान में प्रगति पर कार्यों के लिए कराेड़ाें रुपए का बजट आवंटित किया गया है। जीएम विजय शर्मा ने बताया कि नई लाइनों के लिए 862 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 133 करोड़ तथा दोहरीकरण के लिए 340 करोड़ रुपए रुपए का बजट दिया गया है। इसमें पुष्कर-मेड़ता (59 किमी) के लिए 10.05 करोड़ की राशि शामिल है। विद्युतीकरण के लिए 1217 करोड़ रुपए दिए है।

ये हैं महत्वूपर्ण घाेषणाएं

100 किमी से कम दूरी के स्टेशनाें के बीच चलेगी वंदे भारत मेट्राे।

सिग्नल व टेलीकाॅम में वर्ष 2024 तक आएगा 5 जी वर्जन।

दाे हजार स्टेशनों पर दिन-प्रतिदिन की आवश्यक वस्तुओं के लिए जन सुविधा केंद्र खाेले जाएंगे।

वर्तमान में 25 हजार टिकट प्रति मिनट की क्षमता को बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार करने के लिए सिस्टम अपग्रेड करेंगे।

प्रति मिनट चार लाख इक्वायरी की क्षमता काे बढ़ाकर प्रति मिनट 40 लाख किया जाएगा।

लाेकल प्राेडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए एक स्टेशन-एक उत्पाद के लिए स्टाल खाेलने पर रहेगा जाेर

वर्ष 2023 में चलेगी हाईड्राेजन ट्रेन, ट्रायल हरियाणा में हाेगा।

4500 किलोमीटर नई रेल लाइन, आमान परिवर्तन व दोहरीकरण के कार्य काे बढ़ाकर 7000 किलोमीटर प्रतिवर्ष किया जाएगा।

रेलवे लाइनों के दोनों ओर बसे गांवों व शहरों को जोड़ने के लिए 1000 फ्लाईओवर/फुट ओवर ब्रिज/सब-वे का निमार्ण किया जाएगा।

फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का निर्माण करेंगे ताकि लोगों को लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़े।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.