पर्वतारोही मगनबिस्सा की पुण्यतिथि पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर

Blood donation camp will be organized on the death anniversary of mountaineer Maganbissa
Spread the love

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही श्री मगन बिस्सा जी की पुण्यतिथि पर 14 फरवरी मंगलवार को एन ए एफ चेप्टर राजस्थान व मगन बिस्सा मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है F-155 जवाहर नगर पर होने वाले इस रक्तदान शिविर में एडवेंचर के साथ ही अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग भी रक्तदान करेंगे। आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शामिल होने छत्तीसगढ़ से सविता धपवाल (1992 की एवरेस्टर) और गुजरात की चेतना साहू (फर्स्ट ओल्डेस्ट कपल जिसने 2016 में एवरेस्ट शिखर आरोहण किया) किया बीकानेर पहुंच गई है, इनके अलावा अहमदाबाद से गंगोत्री, नागपुर से विमला नेगी देओस्कर व लखनऊ से मेजर कृष्णा भी पहुंच रही है। जमशेदपुर से प्रथम एवरेस्ट विजयिनी बचेंद्री पाल, झारखंड से अन्नपूर्णा, पायो मुर्मू के भी कल पहुंचने की संभावना है। 15 फरवरी को इसी कार्यक्रम के तहत 50 प्लस से ऊपर के दादी पोती या नानी दोहिती मैराथन का आयोजन वृंदावन पार्क किया जा रहा है इसमें 0 से लेकर 12 साल तक के बच्चे को लेकर 50 साल से ऊपर की महिलाएं अपने साथ दौड़ में हिस्सा लेंगी फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वालों को प्राइज दिया जाएगा यह अपने आप में होने वाली एक अलग तरह की रेस होगी इसमें 50 साल से ऊपर व बच्चों को बचपन से ही फिट रहने का संदेश दिया गया है इसमें भाग लेने के इच्छुक मो. नं 8810460151 पर पंजीकरण करवा सकते है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.