घर के कामकाज के लिए मां ने बेटी को लगाई डांट, बेटी ने खा लिया जहरीला पदार्थ

Mother scolds daughter for doing housework, daughter eats poisonous substance
Spread the love

बीकानेर। 9वीं कक्षा में पढऩे वाली स्टूडेंट नेे मां के डांटने पर घर में रखा जलरीला पदार्थ खा लिया। स्टूडेंट्स को उपचार के लिए डीबी अस्पताल लाया गया। यह मामला बीकानेर संभाग के सरदारशहर के सारसर गांव का है। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा भी पहुंचे और स्टूडेंट की मां से घटना की जानकारी ली। अस्पताल में सारसर निवासी महिला ने बताया कि सोमवार दोपहर को वह खेत गई हुई थी। जब देर शाम को वापस आई तो उसकी बेटी घर पर थी। घर के काम को लेकर उसने बेटी को डांट लगाते हुए कहा कि अभी तूने घर का कुछ भी काम नहीं किया है। पूरे घर का काम पड़ा है। जिससे वह नाराज हो गई। उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसको उल्टियां होने लगी। तबीयत बिगडऩे पर परिवार के लोगों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। महिला ने बताया कि उसकी बेटी गांव के स्कूल में 9वीं क्लास में पड़ती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.