


बीकानेर। तेलंगाना के श्रीआमपुर, मंचेरियल में दिनांक 16 से 20 फरवरी, 2023 के दौरान आयोजित होने जा रही 41वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022-23 के लिये बीकानेर के 07 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने अवगत कराया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में राजस्थान बॉल बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिये राजस्थान की बालिका वर्ग टीम में बीकानेर की 04 खिलाड़ियों – सलोनी, सानिया राव, अनामिका पंवार व खुशी कंवर तथा बालका वर्ग टीम में बीकानेर के 03 खिलाड़ियों – भुवनेश व्यास, दिव्यांशु स्वामी तथा सिद्धार्थ स्वामी का चयन हुआ है। इस अवसर पर जिला संघ व प्रशिक्षक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाऐं दी।