


बीकानेर। सन् 2003 में आए पिछले मास्टर प्लान को अब 20 साल बीत गए है। लम्बे इंतजार के बाद अब समय आ गया है कि शहर के आसपास के क्षेत्रों को भी शामिल किया जा सकता है। इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए मास्टर प्लान में 63 गांव-चक शामिल कर सुनियोजित विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बीकानेर शहर में विकास के लिए वर्ष 2003 में 20 साल का मास्टर प्लान बनाया गया था, जिसकी अवधि इस साल पूरी हो जाएगी। अब आगामी 20 साल यानी वर्ष-43 तक का नया मास्टर प्लान बनाया जाएगा। नए मास्टर प्लान के लिए यूआईटी और केन्द्र सरकार के उपक्रम वाप्कोस से एग्रीमेंट हो चुका है। वर्कऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। वाप्कोस इस साल के अंत तक मास्टर प्लान तैयार कर देगा। शहर में अगले 20 सालों तक नए मास्टर प्लान के अनुसार ही बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, प्ले ग्राउंड, सडक़ों और औद्योगिक क्षेत्र के स्थान तय किए जाएंगे।
मास्टर प्लान में शामिल होंगे ये गांव-चक
बीकानेर सिटी, बीछवाल, पेमासर, उदासर, अनोपसागर, शरहकजाणी, रिडमलसर, नैणों का बास, शिवबाड़ी, जोड़बीड़, भोजनशाला, किसमीदेसर, भीनासर, गंगाशहर, सुजानदेसर, करमीसर, श्रीरामसर, शरहतेलियां, नत्थूसर, रघुनाथसर, शरह नथानिया, चकगर्बी, पनपालसर (ग्राम रायसर से पेमासर को जाने वाले रास्ते के साथ-साथ पश्चिम का भाग), शरह स्वरूपदेसर, शरह अचारजान, चक 489 आरडी एल, चक 489 आरडी आर, चक 493 आरडी एल, चक 493 आरडी आर, चक 496-150 आरडी आर, चक 496 आरडी एल, चक 1-2 बीकेएम, चक 3 बीकेएम, चक 4 बीकेएम, चक 5 बीकेएम, चक 6 बीकेएम, चक 7 बीकेएम, चक 1 बीएसएम, चक 2 बीएसएम, चक 3 बीएसएम, चक 4 बीएसएम, चक 5 बीएसएम, चक 6 बीएसएम, चक 7 बीएसएम, चक 8 बीएसएम, चक 9 बीएसएम, चक 10 बीएसएम, चक 11 बीएसएम, चक 12 बीएसएम, चक 13 बीएसएम, चक 14 बीएसएम, चक 14 बीएसएम, चक 15 बीएसएम, चक 16 बीएसएम, रिडमलसर सिपाहियान, रायसर, उदयरामसर, नालबड़ी, नाल छोटी, बस्ती चावड़ान, कानासर, गाढ़वाला, हिमतासर, रावतसर कुम्हारान।