


बीकानेर। बीकानेर में गुरुवार को भी इन्दिरा गांधी नहर में पानी के साथ बहकर दो शव आये है। इसकी इत्तिला मिलने के साथ मौके पर पहुंची छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों को एसडीआरफ की मदद से बाहर निकलवा इन्हें मोर्चरी में रखवाया है। बता दें कि यह दोनों शव 507 हैड पर मिले है। दोनों ही शव युवकों के है। इनमें से एक शव पर काले रंग की स्वेटर तो दूसरे शव पर काली लाइन वाली टी शर्ट है। पुलिस को आशंका है कि यह शव पीछे से बहकर पानी में आये है। फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। चूंकि नहर हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों से होकर आती है, ऐसे में इन जिलों की पुलिस को भी इत्तिला की गई है।