


बीकानेर। व्हाट्अप कॉल के जरिए एक शख्स ने इलेक्ट्रोनिक स्टोर के मालिक 60 लाख रुपए देने की मांग की है। रुपए नहीं देने की एवज में जान से मारने की धमकी भी दी है। यह शख्स ने खुद रितिक बिश्रोई गैंग का सदस्य बताया है। देर रात मामला दर्ज होने के बाद से दुकानदार को कोई कॉल नहीं आया है। यह मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर इलाके का है। जानकारी के अनुसार दुकानदार मोहन सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उसके मोबाइल पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे व्हाट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रितिक बिश्नोई गैंग का मेंबर बताते हुए 60 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर उसे जान से मारने की 必利勁
धमकी दी गई। पुलिस ने दुकानदार के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। मौके पर एक पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया है। गजसिंहपुर एसएचओ और जांच अधिकारी सुरेश मजोका ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संबंधित का नंबर सर्विलांस पर लगा दिया गया है। यह नंबर किस लॉकेशन से आया है्, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करवाने वाला मोहनसिंह गजसिंहपुर का रहने वाला है लेकिन यह रायसिंहनगर में इलेक्ट्रिक की दुकान चलाता है। इसका फाइनेंस का कुछ काम है। ऐसे में मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही कुछ और जानकारियां सामने आ सकेंगी।