


बीकानेर। बीकानेर जिले के शेरूणा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के बाद लौट रही बाराती की जीप के आगे अचानक नील गाय आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में जीप में सवार एक स्टूडियोकर्मी, भरत व कंचनदेवी चोटिल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल भेजा गया। यह हादसा शेरूणा से पहले और झंझेऊ के पास बाटात से लोट रही एक जीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटना स्थल पर शेकणा एसएचओ रामचन्द्र ढाका पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पूनरासर से बारात की जीप सांडवा के लिए लोट रही थी। अचानक जीप के सामने नीलगाय आने से दुर्घटना हो गई। लखासर टोल कर्मियों ने गाड़ी को हटवा कर हाइवे मार्ग साफ करवाया।