


न्यूज एजेंसी रीवा (मप्र). 25 फरवरी।
मध्यप्रदेश के सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात एक भीषण सडक़ हादसे में 15 बस यात्रियों की मौत हो गई। 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई। रीवा और सीधी अस्पताल में कुल 60 यात्रियों को भर्ती कराया गया है। इनमें 10 की हालत गंभीर है। रीवा कलक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि तीन घायलों को एयर लिफ्ट किया जा रहा है। दो को सतना से और एक को खजुराहो से हायर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक के टायर फटने से हुआ है। बेकाबू ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 8 चुरहट अस्पताल, 2 सीधी अस्पताल, 5 रीवा मेडिकल कॉलेज में शव रखे गए हैं। 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि 5 की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। सीएम शिवराज सीधी में थे। वे सूचना मिलते ही घटनास्थल बडऱा गांव पहुंच गए।
इन शवों की हुई शिनाख्त
गिरीराज शरण जायसवाल पिता उदयभान जायसवाल, उम्र 36 वर्ष, निवासी कतरवार थाना मझौली। हाल पता बालक छात्रावास अधीक्षक लुरभुटी तहसील कुसमी जिला सीधी, राजकुमारी कोल पति छोटेलाल कोल, उम्र 55 वर्ष, निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, चूणामणि कोल पिता छोटेलाल कोल, उम्र 45 वर्ष, निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, मूलचंद रावत पिता आनंद रावत, उम्र 20 वर्ष, निवासी बगहा थाना जमोड़ी जिला सीधी, लाल कुमार रावत पिता रामलाल रावत, उम्र 30 वर्ष, निवासी बगैहा थाना जमोड़ी जिला सीधी, सरदार कोल पिता मंझिला कोल, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम गांधी ग्राम थाना जमोड़ी जिला सीधी, मनऊ कोल पिता छोट्टा कोल, उम्र 60 वर्ष, निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, कुमरिया संवत पति मुन्ना रावत, उम्र 49 वर्ष, निवासी निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, रामराज रावत पिता वैशाखू रावत, उम्र 30 साल, निवासी पडखुडी थाना जमोडी जिला सीधी, जमुना कोल पिता मुडिया कोल, उम्र 60 साल, निवासी ग्राम बाघड थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, मुन्नी बैस, छोटे कोल, ममता कोल तथा दो मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।