सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल करना पड़ा इस युवक को महंगा

This young man had to make the video of firing viral on social media
Spread the love

बीकानेर। सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो डालने व किसी गैंगस्टर की फोटो लगाने वालों के खिलाफ साइबर पुलिस लगातार पैनी नजर रखी हुई है। इसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने सोशल मीडिया पर फायर करते हुए एक वीडियो वायरल किया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बीकानेर संभाग के चुरू जिले के दूधवाखारा का है। उस युवक के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन खाली कारतूस जब्त किए है। पुलिस के मुताबिक एसपी राजेश कुमार मीना के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस को डीएसटी से सूचना मिली कि एक युवक ने फायर करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिस पर तुरन्त हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, शिवकुमार की टीम ने गश्त के दौरान चूरू-तारानगर रोही से भोलूसर निवासी उपदेश सिंह राजपूत (19) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन खाली कारतूस जब्त किए हैं। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद जांगिड़ कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल भागीरथ का विशेष योगदान रहा। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। वहीं, आरोपी से पूछताछ करेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.