


बीकानेर। मानसिक रूप से परेशान एक 16 वर्षीय बालक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार महाजन के बखुसर गांव में एक 16 वर्षीय विवेक पुत्र ओमप्रकाश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू की। फांसी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।