बिना टिकट यात्रा करना पड़ा भारी, 402 व्यक्तियों से वसूले एक लाख तीस हजार रुपए

Had to travel without ticket, recovered one lakh thirty thousand rupees from 402 persons
Spread the love

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में चुरू को बेस रखकर बीकानेर-सूरतगढ़-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-सिरसा-भिवानी-रेवाड़ी रेल मार्गो पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में ट्रेन संख्या 04855 बीकानेर-रतनगढ़ डेमू, 20404 बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट, 19807 कोटा-हिसार, 14813 जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस, 14864 रेवाड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस तथा 20403 प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट सहित 38 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में कुल 402 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 1,30,000/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ रेवाड़ी, भिवानी,सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर के टिकट चेकिंग दस्ते के 20 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। बिना टिकट यात्रा करना एक सामाजिक कुरीति है। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत रेल टिकट लेकर निर्धारित कोचों में ही यात्रा करें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.