


बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में एक व्यक्ति रुपए जमा कराने गया जहां अज्ञात चोरों ने नजर रखी और बड़ी सावधानीपूर्वक उसके थैले से रुपए गायब कर फरार हो गए। इस आशय की रिपोर्ट सुगनी देवी हॉस्पीटल के नजदीक रहने वाले 62 वर्षीय ओमप्रकाश सोनी पुत्र चांदमल सोनी ने कोटगेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 13 मार्च को दोपहर तकरीबन बारह बजे अपने बेटे के साथ रानीबाजार स्थित पीएनबी बैंक गया था। उसके पास थैले में 62 हजार रुपये थे। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके थैले से 62 हजार रुपये चुरा लिये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।