वीडियो जारी कर युवती ने कहा, 10 वर्ष की उम्र में बेचा मुझे, मांगी सुरक्षा

Releasing the video, the girl said, sold me at the age of 10, asked for security
Spread the love

भीलवाड़ा। राजस्थान में बेटियों की खरीद-फरोख्त का मामला एक बार फिर सामने आया है। एक युवती ने खुद खुलासा किया है कि उसे 10 साल की उम्र में बेच दिया गया और कई राज्यों में देह व्यापार के लिए भेजा गया। वह आज भी उनके चंगुल में फंसी हुई है। दलालों ने उसके घर लौटने की कीमत 40 लाख रुपए लगाई है। युवती ने अब वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वीडियो सामने आते ही पुलिस जांच में भी जुट गई है। मामला भीलवाड़ा जिले का है। ये वीडियो वॉट्सऐप गु्रप में वायरल हो रहा है। युवती ने अपने आप को मांडलगढ़ के एक गांव की निवासी बताया है। एसपी आदर्श सिद्धू ने इस संबंध में अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि युवती की उम्र 22 से 23 साल के आसपास है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.