


बीकानेर। खैरपुर समाज के तत्वावधान में परम पूज्य गुरु श्री श्री गोबिंद गिरी साईयों के टुकड़े का मेला 23 मार्च गुरुवार को होगा। समाज के अध्यक्ष सतीश मुटरेजा ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खैरपुर भवन कमला कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक भजन कीर्तन होंगे। कार्यक्रम से जुडे़ राजेंद्र मनुजा के अनुसार श्री श्री गोबिंद गिरी साइयो की के अवतरण दिवस पर उक्त कार्यक्रम में भजन कीर्तन पश्चात दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक लंगर व भंडारे का आयोजन होगा। बहावलपुर समाज के सचिव एवं कार्यक्रम से जुडे़ केशव रहेजा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बीकानेर के विभिन्न पंजाबी समाज के साईयों के प्रति आस्था रखने वाले,खैरपुर,बहावलपुर, अहमदपुर,खत्री पंजाबी समाज,डेरा बक्खा पंचायत के सदस्य एवं क्षेत्रीय पंजाबी समाज के सदस्य शामिल होंगे। खैरपुर समाज के जगदीश दर्गन,लीलाधार खत्री,ललित खत्री,इंद्र मनुजा प्रवेश घई,तरुण उतरेजा,कृष्ण कुमार मेहता,ललित,सुनील मिड्ढा,दिनेश मेहता महेश मेहता,महेंद्र कालड़ा ,सुरेश खिवानी,ओमप्रकाश मुखीजा एवं बहावलपुर समाज के अध्यक्ष मनोहर लाल छाबड़ा लक्ष्मीकांत छाबड़ा,जितेंद्र रहेजा,अशोक जुलाह आदि ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लंगर प्रसाद ग्रहण कर साईयो के आशीर्वाद लेने की अपील की है।