


बीकानेर। बीकानेर में बढ़ते बदमाशों के हौंसले के चलते हर वक्त जान व माल दोनों का खतरा बना रहता है। एक बार फिर बात करते हुए जा रहे वृद्ध के हाथों से मोबाइल छीनने का मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट एमपी कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय शंकरलाल सुथार ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह 19 मार्च की शाम को तकरीबन पौने सात बजे के आसपास रामपुरा बाइपास मार्ग पर पैदल ही मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था। उसी दौरान पीछे से मोटर साइकिल पर सवार होकर आये तीन बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।