


बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के सांखला पेट्रोल पम्प ट्रैक्टर-कार की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई वहीं इस हादसे में दो जने घायल हो गए। यह हादसा 20 मार्च को एनएच 11 स्थित सांखला पेट्रोल पंप के पास रोही रायसर में हुआ। इस संबंध में हरियाणा के बालसमंद निवासी अनिल पुत्र बीरबल सिंह जाट ने अज्ञात के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने अपने ट्रैक्टर को तेजगति व लापरवाही से चलाकर साइड में चल रही कार को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मौत हो गई व भतीजा व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।