बीकानेर के इस कैफे में चल रहा था यह धंधा, पुलिस ने मारी रेड, मचा हडक़म्प

This business was going on in this cafe of Bikaner, police raided, there was a stir
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा तहसील में एक कैफे में रेड मारकर संचालक सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा के गांधी चौक के पास के्रजी कल्चर कैफे में पुलिस ने अचानक कार्रवाई की। इस दौरान मौके से कैफे में हुक्काबार संचालित होना पाया गया। मौके पर कुछ युवक हुक्का पी रहे थे। इस पर पुलिस ने मौके से संचालक मुरलीधर सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया तथा अलग-अलग फ्लेवर के तंबाकू एक दर्जन हुके बरामद किए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.