सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवक से पौने दो लाख रुपए की ठगी

Fraud of two and a half lakh rupees from a young man on the pretext of a government job
Spread the love

बीकानेर। वर्तमान दौर में बढ़ती बेरोजगारी के चलते कुछ युवा सरकारी नौकरी की लालसा में ठगी का शिकार होते नजर आ रहे है। ऐसा ही एक मामला बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले का है जिसमें नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं। तीनों बेरोजगारों को टारगेट बनाते थे। अपनी साथी युवती के जरिए सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती करवाते थे। बेरोजगारों दस से पंद्रह रुपए फीस के नाम पर अपने बैंक खाते में डलवाते थे। इसके बाद बेरोजगार युवक के फोन पर एक एप डाउनलोड करवाकर खाते से रुपए निकलवा लेते थे। पुलिस टीम पिछले कुछ समय से ठगों को ट्रेक कर रही थी। गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। तीनों जयपुर में रह रहे थे। श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव सात एलएनपी निवासी संदीप सिंह पुत्र कौर सिंह ने 22 फरवरी को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह 17 फरवरी को फेसबुक पर नौकरी के लिए एडवरटाइजमेंट देख रहा था। इस दौरान एक पोस्ट पर मैसेज किया तो तनिश जोरा नाम की युवती का मैसेज आया। युवती ने उसे वाट्सऐप कॉल करने को कहा। उसने वाट्सऐप कॉल की तो युवती ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें स्किल इंडिया सरकारी साइट की नौकरी की बात कहीं थी।
खाते से अलग-अलग बार निकाले रुपए
युवती ने एक साइट का नाम भेजा। इस साइट पर युवक को एक अपॉइंटमेंट बुक करने को कहा गया। अपॉइंटमेंट बुक नहीं होने पर युवती ने उसके मोबाइल पर दो एप डाउनलोड करवाए। इनमें से एक एप के जरिए युवती ने पहले दस रुपए और फिर अपॉइंटमेंट फीस बताते हुए पंद्रह रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाए। यह रुपए ट्रांसफर होने के बाद शाम को उसके खाते से चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन में एक बार में 99 हजार, दूसरी बार में 25 हजार और फिर दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 25-25 हजार रुपए युवती के खाते में ट्रांसफर हुए। इस तरह उसके खाते से पौने दो लाख रुपए निकाले गए। जानकारी मिलते ही उसने खाता बंद करवाया और इस संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.