


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात नोखा रोड पर दो मोटरसाइकिले आमने-सामने भिड़ गई। इस हादसे में घाायल युवक ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम नोखा रोड स्थित बाफना स्कूल के सामने दो मोटर साइकिल आमने-सामने भिड़ गई। इस हादसे में नोखा के रोड़ा गांव निवासी गणेशमल उपाध्याय (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।