मांगे पूरी नहीं होने तक अडिग़ रहेंगे डॉक्टर्स : डॉ. श्याम अग्रवाल

Doctors will remain adamant until their demands are met: Dr. Shyam Agarwal
Spread the love

बीकानेर। सरकार ने जो अमर्यादित, अव्यवहारिक, अनैतिक जो बिल को प्रस्तुत किया है वो हमारा गला घोंटने के लिए किया गया है। इससे राज्य में स्वास्थ्य तंत्र खत्म हो जाएगा, जिसके विरोध में सभी डॉक्टर्स खड़े हैं। यह कहना बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल। मौका राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन का। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स अपनी लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हो जाती।
लगातार तीसरे दिन विरोध जारी
जहां एक तरफ निजी अस्पताल डॉक्टर्स राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में लामबंद है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान सरकार इनके विपरित यह बिल विधानसभा में पास हो चुका है। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। आज भी प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। वहीं प्राइवेट डॉक्टर्स के समर्थन में पीबीएम हॉस्पिटल के रेजिडेंट्स डॉक्टर भी कार्य बहिष्कार पर है। दूसरी ओर बीकानेर के प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स इस बिल के विरोध में धरने पर डटे हुए हैं, जिनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करेगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन व विरोध जारी रहेगा। डॉक्टर्स ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल यूनीटी को वोट बैंक बनाया जाए ताकि सरकार हमें भी सुने।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.