


बीकानेर। सावधान, बीकानेर जिले में फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है। पिछले कुछ दिनों लगातार कोरोना के नए-नए केस सामने आ रहे है। फिर से सभी गाइडलाइन की पालना करें, अन्यथा सकं्रमण की चपेट में आ सकते है। बीकानेर में शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट के आधार पर आठ नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिसमें सुदर्शना नगर में 60 वर्षीय पुरुष, चौधरी कॉलोनी में 17 वर्षीय पुरुष, लक्की मॉडल स्कूल के पास 22 वर्षी पुरुष, रानी बाजार एक नंबर रोड से 20 वर्षीय युवती, इंडियन मील चाट नंवर रोड से 62 वर्षीय पुरुष, कायम नगर छह नंबर दोड 32 वर्षीय पुरुष, सुदर्शना नगर से 58 वर्षीय महिला व चाणक्य नगर से 28 वर्षीय पुरुष है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने दी है।