


बीकानेर। बीकानेर में कुछ दिनों से सावन सा मौसम का अहसास होने लगा है। दिनभर बादलों की छटा के साथ-साथ शाम होते ही बारिश की बौछारे शहर को भिगाने लगी है। वहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश के ओले भी बरस रहे है। कल शाम आई बारिश के बाद बीकानेर के लूनकरणसर तहसील के एक गांव का दृश्य देख हर कोई मनाली सा एहसाल करने लगा है। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों का मानना है कि अगले कई दिनों तक मौसम के मिजाज इसी प्रकार के रहने वाले है। दूसरी ओर कल सवेरे व रात को भी बीकानेर में बूंदाबांदी हुई। इससे पूर्व बीकानेर के लूणकरनसर क्षेत्र के कई गांवों में वर्षा के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि का अंदाजा जमीं पर बिछी सफर चद्दर से सहज ही लगाया जा सकता है। बे-मौसम की बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। इसको लेकर भूमिपुत्र खासा चिंतित नजर आ रहे है।