


बीकानेर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न पुलिस थानान्तर्गत अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सौ से भी अधिक ट्रक व उम्पर जब्त किए है। साथ ही परिवहन विभाग ने बजरी व जिप्सम के ओवरलोड वाहनों से 21 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। पुलिस के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ में चार ओवरलोड वाहन से 80 हजार रुपए जुर्माना, खाजूवाला में 30 वाहन सीज, 13 वाहन से सात लाख दो हजार 575 रुपए वसूली, लूणकरनसर में 15 वाहन सीज, आठ वाहन से 6 लाख 72 हजार रुपए का जुर्माना, कोलायत में दो एफआईआर दर्ज, 19 वाहन जब्त और तीन लाख 15 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूली। बीकानेर सदर थान क्षेत्र में 29 वाहन सीज, चार वाहन पर तीन लाख 35 हजार का जुर्माना, नोखा में सात वाहन सीज, एक वाहन पर 17 हजार रुपए का जुर्माना एवं यातायात पुलिस ने सात वाहनों के चालान कर बजरी के दो ट्रक व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की है।