


बीकानेर। बीकानेर में युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला अब नाल थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिालाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पारीक चौक क्षेत्र निवासी राहुल पारीक ने बताया कि 26 मार्च को नाल छोटी गांव स्थित फैक्ट्री के पास आरोपी घनश्याम उर्फ भागु व एक अन्य ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल छीन लिया।