मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति राज्य के 7 विश्वविद्यालयों को दी जाएगी वित्तीय सहायता

Spread the love

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा हैै। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 7 विश्वविद्यालयों को राजस्थान हायर टेक्निकल क्वालिटी इम्प्रूवमेंट स्कीम के अंतर्गत अनुदान राशि देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
इसके तहत हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (जयपुर), जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जोधपुर), एम.बी.एम. विश्वविद्यालय (जोधपुर), महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (बीकानेर) तथा राजस्थान विश्वविद्यालय (जयपुर) के लिए 2-2 करोड़ रुपए, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (बांसवाड़ा) के लिए 1.31 करोड़ रुपए तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय (सीकर) के लिए 35 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत राशि से विश्वविद्यालयों में आवश्यक संसाधन तथा उपकरणों की खरीद की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक तथा प्रशासनिक कार्यों में सुगमता होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिए राजस्थान हायर टेक्निकल क्वालिटी इम्प्रूवमेंट स्कीम के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.