


बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) की मुख्य परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई है। मुख्य परीक्षा तीन पारियों में हो रही है। कॉलेज स्तर पर भी उड़नदस्ते का गठन किया गया है। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में करीब 40 कक्षा-कक्षों में परीक्षा हो रही है। जिसमें 17 हजार 600 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत है। परीक्षा को लेकर कॉलेज परिसर में कैमरे लगाए गए हैं। निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में करीब 40 कक्षा-कक्षों में परीक्षा होगी। जिसमें 17 हजार 600 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर कॉलेज परिसर में कैमरे लगाए गए हैं। निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 7 हजार से अधिक छात्राएं परीक्षा देने के लिए पंजीकृत है।