


बीकानेर। बीकानेर में रुपये देने के लिए जा रहे युवक के साथ बदमाश ने मारपीट की। चाकू घोंपने का आरोप है। आरोपी नामजद है। उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बड़ी जस्सोलाई रामदेव मंदिर के पास रहने वाले विजय जनागल पुत्र ओमप्रकाश ने इस आाशय की रिपोर्ट आरोपी विक्की पठान के खिलाफ थाने में दी है। पुलिस वृत्ताधिकारी दीपचन्द ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि विजय जनागल 5 अप्रैल की रात को साढ़े दस बजे वह बंटी पठान को रुपये देने के लिए जा रहा था। आरोप है कि केईएम रोड पर उसकी आरोपी से मामूली कहासुनी हो गई। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने चाकू निकाल उस पर चलाया तथा माारपीट कर फरार हो गया।