


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक जने के साथ मारपीट कर सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट मोमासर बास निवासी सहीराम जाट ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह कल शाम को वह खरीदारी करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाजार गया हुआ था। आरोप है कि जहां शाम को तकरीबन पौने छह बजे के आसपास आरोपी भगवान मोहता पुत्र मालचन्द ने गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की तथा उसके गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिरवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।