


बीकानेर। दिनदहाड़े दुकान में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी पर तानी पिस्तौल और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस आशय की रिपोर्ट सांगरिया का बताया जा रहा है। व्यापारी कामेश बंसल ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी कृषि उपज मंडी समिति के सामने चिंतपूर्णी इंटरप्राइजेज के नाम से आढ़त की दुकान है। 28 मार्च सुबह दो बार व्हाट्सऐप नंबर से दो लगातार कॉल आए। कॉल करने वालों ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। व्यापारी ने गौर नहीं किया। उसके बाद बदमाश काले रंग की बिना नम्बरी बाइक पर 5 अप्रैल को दोपहर को नकाब पहनकर उसकी दुकान में दाखिल हुए। एक बदमाश ने अपना रिवॉल्वर निकाल उसे लोड किया व्यापारी कामेश बंसल को धमकी दी कि उसने मोबाइल व्हाट्सऐप नंबर को ब्लेक लिस्ट क्यों किया। दोनों बदमाशों ने व्यापारी को धमकाते हुए 50 लाख की फिरौती की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पर व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।