


बीकानेर। बीकानेर में धीरे-धीरे कोरोना का कहर बढ़ता जा रही है। चिकित्सा एवं हेल्थ विभाग के मुताबिक शुक्रवार को फिर कोरोना के 12 नये मरीज रिपोर्ट हुए है। इनमें से चार पहले से ही पीबीएम में भर्ती है। बता दें कि इससे पहले भी कोरोना के नौ मरीज सामने आ चुके है। मिली जानकारी के मुताबिक आये कोरोना मरीजों में एक चूरू, एक सियासर चौगान, एक दुलचासर, एक नोखा तथा शेष मरीज बीकानेर से है। बताया जा रहा है कि इन सभी को कोविड वैक्सीन लगी हुई है। ऐसे में बीकानेर में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।