


बीकानेर। यूथ फैशन परिवार की ओर से स्व. ईश्वर देवी एवं स्व. बिहारी लाल गुरेंजा की पुण्य स्मृति में रविवार 9 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक शिव मंदिर सेक्टर नंबर 4 जय नारायण व्यास कॉलोनी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रखा गया है। आयोजन से जुड़े कमल गुरेजा के अनुसार फिजिशियन,आंख नाक गल्ला,स्त्री रोग,अस्थि रोग आदि के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। यूथ फैशन परिवार के तरुण गुरेजा के अनुसार शिविर में सीएमएचओ डा अबरार पंवार,डा रोहिताश कुलारिया,डा गौरव गुप्ता,डा शेफाली दाधीच,डा राम प्रकाश लोहिया, डा गुलाब खत्री,आदि चिकित्सक शिविर में भाग लेंगे। नरेश गुरेजा ने बताया कि शिविर में रक्तचाप एवं मधुमेह की निशुल्क जांच होगी।एवं न्यूरो थेरेपी उपचार पद्धति से कमर दर्द,सरवाइकल,पुराने जोड़ो के दर्द का इलाज बिना दवाई के द्वारा किया जायेगा।