


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत रिड़ी गांव के पास एक ऊंटगाड़े को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ऊंटगाड़ा चालक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात को करीब 10 बजे श्रीडूंगरगढ़-बीदासर स्टेट हाइवे पर गांव रिड़ी के पास एक ट्रक ने ऊंटगाड़े को टक्कर मार दी। हादसे में ऊंटगाड़ा चालक किसान प्रभुराम पुत्र खींयाराम नायक (40) की मौके पर ही मौत हो गई।