


बीकानेर। बीकानेर में अभी-अभी जयपुर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा जयपुर रोड पर चर्च के आसपास हुआ है। जहां स्कूटी पर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबदरस्त बताया जा रहा है कि व्यक्ति उछलकर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आई है। उसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। खबर आ रही है कि इस व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने में जुटी है। मृतक की हाल फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है।