पहले बदमाशों ने परिवादी को मौके पर बुलाया और फिर लूट की वारदात को दिया अंजाम

Spread the love
बीकानेर। तैयार गहनों का कहकर परिवादी को मौके पर बुलाया तथा  उसके साथ लूट होने का मामला नयाशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है।  गुसांईसर हाल चौपड़ाबाड़ी गंगाशहर निवासी राजू सोनी पुत्र रेखाराम सोनी ने बताया कि  उसके मोबाइल पर हिम्मटसर हाल मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर आठ पानी की टंकी के पास रहने वाले ओमप्रकाश सोनी का व्हाट्सअप पर फोन आया। जिसमें कहां गया कि गहने तैयार है। पैसे लेकर आओ और ले जाओ। वह कृष्णा पेट्रोल पम्प के सामने सेक्टर नम्बर 8 मुक्ताप्रसाद कॉलोनी पहुंचा। जहां पहले से मौजूद ओमप्रकाश तथा उसके चार-पांच पुरुष व महिला साथियों ने  उसके हाथ में पहनी सोने की अंगूठियां व रुपये छीन लिये तथा दो लाख रुपयों की और मांग करते हुए दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.