ग्राहक बनकर ज्वैलरी शोरूम पहुंची महिलाओं ने सात लाख का किया सोना पार  

News of lightning falling on the farm
Spread the love
बीकानेर। ग्राहक बनकर ज्वैलरी शॉप पहुंची छह महिलायें महज 7 सैकेण्ड में 7 लाख का सोना लेकर पार हो गई। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटैज खंगालने में जुटी है। दरअसल मामला हनुमानगढ़ जिले के सांगरिया कस्बे का है। जहां यह वारदात हुई है। इन महिलाओं के जाने के बाद जब सामान मिलाया तो ज्वैलर्स के होश उड़ गये। एक डिब्बा कम मिला। जिसमें  12-14 तोला सोने के जेवरात थे। राजेश कुमार (51) पुत्र मंगत राम अग्रवाल निवासी वार्ड-14 संगरिया ने थाने में रिपोर्ट दी। अग्रसेन मार्केट संगरिया में उनकी जेबी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे 6 महिलाएं दुकान पर सोना लेने के लिए आईं। उनके साथ एक बच्चा भी था। महिलाओं ने सोने के जेवर और चूड़ियां दिखाने के लिए कहा। इस पर दुकानदार  ने महिलाओं को सोने के जेवर और  चूड़ियां दिखाईं। इस दौरान एक महिला ने सोने की चूड़ियों का डिब्बा दूसरी महिला को दे दिया। और दोनों महिलाएं दुकान में से एक-एक  करके बाहर चली गईं।  बाद में टाप्स बनाने के लिए 200 रुपए एडवांस देकर वे भी दुकान से निकल गईं।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.