


बीकानेर। बगैर तलाक दिये दूसरी शादी रचाने का मामला जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जिसमें पीड़ित पति ने अपनी पत्नी समेत पांच जनों पर गंभीर आरोप लगाये है। पुलिस के मुताबिक बगसेऊ निवासी महावीर मेघवाल पुत्र चुन्नीलाल में जसरासर पुलिस ने थाने में आरोपी सरस्वती उर्फ शांति पत्नी महावीर पुत्री भंवरलाल, कैलाश पुत्र दुर्गाराम, दुर्गाराम, कैलाश की मां निवासी भामटसर व राकेश मेघवाल पुत्र रामस्वरूप निवासी घट्टू नोखा पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सरस्वती उर्फ शांति ने उसको तलाक दिया नहीं है और दूसरी शादी रचा ली। आरोप है कि उसकी शादी में दिये सोने-चांदी के गहने भी वह अपने साथ ले गई।