


बीकानेर। बीती देर रात सड़क पर अचानक पशुओं का टोला आ जाने की वजह से हुए जबरदस्त एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में पांच भैंसों की भी मौत हुई है। हादसे में पांच जने घायल हो गये। जिन्हें हायर सेन्टर रैफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक भादरा-हिसार रोड पर भादरा से 4 किलोमीटर दूर पटवा गांव में रात 11.30 बजे सड़क पर अचानक पशुओं की टोली आ जाने से दोनों ट्रक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठे और सड़क पर ही चल रहे बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए दोनों ट्रक आपस में टकरा गए। भिड़ंत इतनी तेज थी की मौके पर ही बाइक सवार युवक सहित ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बाइक सवार राकेश कुमार (30) पुत्र मेनपाल जाट निवासी पटवा और ट्रक सवार आस मोहम्मद (42) पुत्र समशुद्दीन निवासी हापुड़ यूपी और नरेश कुमार (44) पुत्र धनीराम जाटव निवासी विजयनगर जिला गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई। वहीं, पांच गंभीर घायलों की पहचान अजय, विक्रम, छत्रसिंह, बुद्ध प्रकाश और इरशाद के रूप में हुई। इन पांचों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात के चलते हायर सेंटर हिसार रेफर कर दिया गया। घायलों में एक युवक बाइक पर सवार था। वहीं एक व्यक्ति पैदल जा रहा था और तीन अन्य पशुओं से भरे हुए ट्रक में सवार थे।