


बीकानेर। शहर ही नहीं गांवों के बैंक खातों में भी सेंधमारी हो रही है। छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के 82 आरडी स्थित ग्रामीण बैंक में अज्ञात ने सेंध लगाकर परिवादी के बैंक खाते से हजारों रुपये निकाल लिये। कंकराला निवासी फारुख खां ने बताया कि उसका 682 आरडी स्थित ग्रामीण बैंक में अकाउंट है। अज्ञात पर आरोप लगाया है कि फ्रॉड कर उसके बैंंक खाते से आठ हजार रुपये व 1999 रुपये निकाल लिये।