बैंक खाते में लगाई सेंध, हजारों रुपये उड़ाये

Bank account hacked, thousands of rupees stolen
Spread the love

बीकानेर। शहर ही नहीं गांवों के बैंक खातों में भी सेंधमारी हो रही है। छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के 82 आरडी स्थित ग्रामीण बैंक में अज्ञात ने सेंध लगाकर परिवादी के बैंक खाते से हजारों रुपये निकाल लिये। कंकराला निवासी फारुख खां ने बताया कि उसका 682 आरडी स्थित ग्रामीण बैंक  में अकाउंट है। अज्ञात पर आरोप लगाया है कि फ्रॉड कर उसके बैंंक खाते से आठ हजार रुपये व 1999 रुपये निकाल लिये।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.