


बीकानेर। जीवन रक्षक अस्पताल में एक महिला के पेट से 18 किलो की गांठ निकालकर उसको नया जीवनदान दिया गया है। सर्जन बजरंग टाक ने बताया कि 47 वर्षीय महिला को पिछले दो तीन दिनों से उल्टियां हो रही थी। पेट दर्द की भी शिकायत थी। परीक्षण करवाने पर सामने आया कि महिला के पेट में गांठ है। जो कि आंतों व किडनी से चिपकी हुई है। जिसकी वजह से उल्टियां हो रही है। पेट दर्द हो रहा है तथा श्वांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि मरीज अब पूरी तहर से स्वस्थ है तथा पहले से काफी रिलीफ महसूस कर रही है। जल्द ही इसको अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।