जीएसएस में घुसे बदमाश, ठेकाकर्मी के साथ मारपीट तथा तोड़फोड़

Spread the love

बीकानेर। जीएसएस में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में एक नामजद व चार अन्य के खिलाफ  नापासर थाने में मामला दर्ज हुआ है। घटना कल दोपहर की बताई जाती है।  सींथल के जीएसएस पर ठेकेदार के अन्तर्गत काम करने वाले जोधासर निवासी रामचन्द्र नाथ पुत्र दाननाथ का आरोप है कि कल दोपहर को सींथल निवासी जसवन्त बिट्टू तथा उसके चार सार्थियों ने जीएसएस में घुसकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि जीएसएस के भवन व फीटिंग उपकरणों के साथ तोड़फोड़ कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। आरोप है कि उसके निजी सामान को भी आरोपियों ने तोड़ दिया तथा जाते वक्त उससे 3200 रुपये छीनकर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.