


बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के नई लाईन करनाणी मोहल्ला निवासी ज्वेलर्स जयकिशन सोनी पुत्र जेठमल सोनी से तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह उसके घर के मुख्य दरवाजे पर एक सफेद लिफाफा मिला। लिफाफे में एक धमकी भरा पत्र निकला, जिसमें तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस संबंध में पीड़ित जयकिशन की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।