सफाई कर्मचारी भर्ती में नोखा में 200 पदों पर भर्ती को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

Spread the love

बीकानेर। आगामी सफाई कर्मचारी भर्ती में नगर पालिका नोखा में 200 पदो की स्वीकृति को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नोखा शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश महासचिव प्रत्याशी युथ कांग्रेस राजस्थान तरुण पंडित ने पत्र भेजा पंडित ने बताया की सन 2012-13 के बाद से नगर पालिका नोखा में सफाई कर्मचारी भर्ती नही हुई है । पुनबर्ती सरकार ने 61 पद स्वीकृत किए लेकिन कुछ कारण वंश वो भर्ती नही हो पाई जिस कारण वाल्मिकी समाज के युवा बेरोजगार भटक रहे है । वाल्मिकी समाज के युवाओं के पास रोजगार न होने के कारण उन्हें 40 डिग्री तापमान में लोह प्लास्टिक की हाथ गाड़ी चलकर अपने परिवार का पालन पोषण करने पर मजबूर है । पूर्व में हुए 210 कर्मिको की भर्ती में से 70 से ज्यादा सफाई कर्मचारी अपने घरेलू परिस्थिति के कारण स्थानातरण अन्य निकायों में करवा चुके है जिस कारण रिक्त व स्वीकृत पद लगभग 140 के आज पास है । वाल्मिकी समाज जो की परमपर्गत सफाई का काम करता आ रहा है । इन बेरोजगार युवाओं को आप द्वारा बजट घोषणा में 30,000 सफाई कर्मचारी की भर्ती से आश है । जिनमे से 200 सफाई कर्मचारी पद नगर पालिका नोखा को स्वीकृत किए जाने की मांग रखी

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.