


बीकानेर। आगामी सफाई कर्मचारी भर्ती में नगर पालिका नोखा में 200 पदो की स्वीकृति को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नोखा शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश महासचिव प्रत्याशी युथ कांग्रेस राजस्थान तरुण पंडित ने पत्र भेजा पंडित ने बताया की सन 2012-13 के बाद से नगर पालिका नोखा में सफाई कर्मचारी भर्ती नही हुई है । पुनबर्ती सरकार ने 61 पद स्वीकृत किए लेकिन कुछ कारण वंश वो भर्ती नही हो पाई जिस कारण वाल्मिकी समाज के युवा बेरोजगार भटक रहे है । वाल्मिकी समाज के युवाओं के पास रोजगार न होने के कारण उन्हें 40 डिग्री तापमान में लोह प्लास्टिक की हाथ गाड़ी चलकर अपने परिवार का पालन पोषण करने पर मजबूर है । पूर्व में हुए 210 कर्मिको की भर्ती में से 70 से ज्यादा सफाई कर्मचारी अपने घरेलू परिस्थिति के कारण स्थानातरण अन्य निकायों में करवा चुके है जिस कारण रिक्त व स्वीकृत पद लगभग 140 के आज पास है । वाल्मिकी समाज जो की परमपर्गत सफाई का काम करता आ रहा है । इन बेरोजगार युवाओं को आप द्वारा बजट घोषणा में 30,000 सफाई कर्मचारी की भर्ती से आश है । जिनमे से 200 सफाई कर्मचारी पद नगर पालिका नोखा को स्वीकृत किए जाने की मांग रखी