


बीकानेर। भगवान शिव का तीसर नेत्र खुलता है। तब-तब तबाही आती है। किंतु यहां तो पुलिस के तीसरे नेत्र ने ही बहनोई को धमकी भरा लिफाफा भेजने व तीन करोड़ की फिरौती मांगने वाले साले को पकड़वा दिया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि फिरौती मांगने के मामले में पीड़ित जयकिशन सोनी के साले नोखा हाल पता पूगल निवासी राजकुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दरअसल, गंगाशहर थानान्तर्गत नई लाईन करनाणी मोहल्ला निवासी ज्वेलर्स जयकिशन सोनी पुत्र जेठमल सोनी के घर पर शनिवार सुबह एक लिफाफा मिला। लिफाफा खोलते ही पूरे परिवार के होश उड़ गए। लिफाफे में धमकी भरे लहजे में तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में नीचे एल.बी.जी. लिखा हुआ है। इस तरह उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम का सहारा लिया था।