


बीकानेर। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नोखा को शहर कोंग्रेस कमेटी नोखा के सचिव तरुण पंडित ने पत्र लिखा पत्र में बताया कि नवल बस्ती वार्ड न 10 में पिछले कई महीनो से खारा पानी आ रहा है जिसे पीने से आम जन बीमारी से ग्रस्त हो सकते है गर्मी के इस सीजन में पानी आम जन के जीवन का पर्याय है । मीठे पानी के लिय वार्ड के लोगों को मजबूरन टेंकर द्वारा पानी मंगाना पड रहा है।