दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो जनों की मौत

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में बीते चौबीस घंटों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीडूंंगरढ़ के  झंवर बस स्टैंड के पास हाइवे पर सरदारशहर की ओर से आ रहे युवक बाबूलाल पुत्र मघाराम मेघवाल निवासी कांकरवाला को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक  के अगले हिस्से के नीचे बाइक घुस गई और बाइक सवार कुचला गया।
दूसरी ओर हाइवे पर लूणकरनसर क्षेत्र में मलकीसर बस स्टैण्ड के पास    कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़न्त में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।  पीपेरां निवासी कालूगर पुत्र रामगर गुंसाई ने कार चालक के खिलाफ गफलत व लापरवाही के आरोप का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि उसके ताऊ भीखगर (60) पुत्र सूरजगर गुंसाई मंगलवार शाम को गांव से मोटरसाइकिल पर खेत की तरफ जा रहे थे। इस दौरान मलकीसर बस स्टैण्ड के पास स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक कार चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे भीखगर गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान रात को दम तोड़ दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.