


बीकानेर। शराब के लिए पैेसे नहीं देने पर एक युवक के साथ लाठी व डण्डों के साथ मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। मोहल्ला डिडू सिपाहियान निवासी जावेद ने पुलिस को बताया कि 24 अप्रैल की रात को उसका भाई अनीस अपने दोस्त के साथ सर्वोदय बस्ती जा रहा था। जहां कुछ लोगों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर हाकम, नरपत, विक्की व चार-पांच अन्य ने लाठी व डण्डों से उसके भाई के साथ मारपीट की।