


बीकानेर। रामेश्वर डुडी की अगुवाई में जसरासर नोखा के किसान सम्मेलन में देहात कांग्रेस के वरिश्ठ उपाध्यक्ष नित्यानन्द पारीक अपनी पूरी टीम के साथ जसरासर में अशोक गहलोत का हेली पेड पर स्वागत किया। उनके साथ पार्षद महिला कांग्रेस नेता अंजना खत्री ,सेवादल के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी ,श्याम रांकावत ,अमृत भार्गव , देहात कांग्रेस के नारायण सिंह चारण , तुलसीराम गोदारा ,गौरी शंकर शर्मा ( खाजूवाला) ने भी अशोक गहलोत का अभिनंदन किया ।